टेलीकॉम इंजीनियरिंग कर्मचारी बचत एवं साख सहकारी समिति मर्यादित, जबलपुर वर्ष 1971 से कर्मचारी हित में कार्य कर रही है। वर्तमान संचालक मंडल दिनांक 01.05.2022 से कार्यरत् है। समिति के द्वारा पिछले 8 माह में सम्मानीय सदस्यों एवं सोसायटी के हित में कई क्रांतिकारी निर्णय लिए एवं कार्य किए है जैसे -
* मुख्य ऋण को रू. 3,00,000/- से बढ़ाकर रू. 5,00,000/- किया गया।
* आकस्मिक ऋण को रू. 75,000/- से बढ़ाकर रू. 1,00,000/- किया गया।
* नया चिकित्सा ऋण रू. 40,000/- प्रारंभ किया गया।
* नया शिक्षा ऋण रू. 2,00,000/- प्रारंभ किया गया।
* नया त्यौहार ऋण रू.15,000/- प्रारंभ किया गया।
* 3 वर्ष का लाभांश भुगतान किया गया।
* आमसभा आयोजित की गई।
* सभी प्रकार के ऋण का प्रतिदिन भुगतान का निर्णय लिया गया, जो कि भारत की कोई भी दूरसंचार सोसायटी नही कर रही है।
* सोसायटी की वेवसाईट बनाई गई।
* 1 जनवरी 2023 से वेवसाईट पर सभी प्रकार के ऋण आवेदन (लोन फार्म) एवं अन्य आवेदन ऑनलाईन फ्री उपलब्ध करने का निर्णय लिया गया।
* शीघ्र ही सभी सम्मानीय सदस्यों का सम्पूर्ण लेखाजोखा वेवसाईट पर उपलब्ध कराने का कार्य भी प्रगति पर है।
मै अपने नव-निर्वाचित संचालक मंडल के साथ समिति एंव सभी सम्मानीय सदस्यों के हित में कार्य करने के लिए दृणसंकल्पित हूँ।
आप सभी सम्मानीय सदस्यों का सहयोग के लिए आभार...धन्यवाद....शुक्रिया.....थैंक्स.....।